इमरान हाशमी लाइफ स्टोरी
पूरा नाम- इमरान अनवर हाशमी
जन्म दिनांक- 24 मार्च 1979
लंबाई- 1.73 m
माता- पिता- अनवर हाशमी और मां का नाम माहिरा हाशमी
पत्नी- परवीन
धर्म- मुस्लिम
इमरान हाशमी की पत्नी और बच्चा- इमरान अनवर हाशमी का विवाह प्रवीण के साथ 2006 में हुआ था और कुछ वर्ष बाद उनके एक बेटा हुआ उसका नाम "अयान हाश्मी" हैं इमरान हाशमी वर्तमान में अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी समय बिता रहे हैं
इमरान हाशमी का फिल्मी सफर- इमरान हाशमी के फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म "फुटपाथ" से हुई थी लेकिन इमरान हाशमी ने पहले भी राज फिल्म में को असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर चुके थे लेकिन इमरान हाशमी सफलता का स्वाद 2004 में आई फिल्म "मर्डर" से मिला था यह उस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट मूवी थी जिसने इमरान हाशमी के करियर को ऊंचाइयों पर ले गई थी और बॉलीवुड में इस फिल्म की वजह से इमरान हाशमी इनको जगह भी मिल गई थी और इस फिल्म की वजह से ही इमरान हाशमी इनको "सीरियल किसर" टैग मिल चुका था इसके बाद इमरान हाशमी ने और भी बहुत सारी फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ फिल्में सुपरहिट हुई तो कुछ फिल्म असफल साबित हुई इमरान हाशमी की सफल फिल्मों की बात करें तो उनमें,
मर्डर, मर्डर 2, जन्नत, जन्नत 2, गैंगस्टर, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, इत्यादि शामिल है
और असफल फिल्मों की बात करें तो उनमें
तुमसा नहीं देखा, चॉकलेट, द किलर, घनचक्कर, आवारापन, आशिक बनाया आपने, राजा नटवरलाल इत्यादि
फिल्में असफल साबित हुई लेकिन आशिक बनाया आपने और आवारापन, राजा नटवरलाल इन फिल्मों के गाने काफी ज्यादा चर्चा में रहे और सुपर हिट रहे
विवाद- वैसे तो इमरान हाशमी बहुत ही शांत स्वभाव के इंसान हैं और ज्यादातर सामाजिक मुद्दों पर वह बात नहीं करते हैं लेकिन यह बात सन 2009 की है जब इमरान हाशमी रहने के लिए घर ढूंढ रहे थे तब मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में एक हाऊसिंग सोसाइटी ने उन्हें एक घर खरीदने की अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह एक 'मुसलमान' हैं। लेकिन आवाज समाज ने आरोपों को नामंजूर कर दिया और उल्टा इमरान हाशमी पर ही धमकी भरा व्यवहार करने का आरोप लगाया
फिर 10 अगस्त 2009 में इमरान हाशमी अपने आरोप से पीछे हट गए और आवाज समाज ने उनके साथ कुछ भी भेदभाव नहीं किया यह कहा कि यह एक गलतफेमी मुझसे हो गई थी
दूसरा विवाद जब हुआ जब इमरान हाशमी अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जौहर के शो ''कॉफी विद करण" में पहुंचे और करण जौहर के एक सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन को उन्होंने लाइव शो में प्लास्टिक का है दिया जिससे ऐश्वर्या राय बच्चन इमरान हाशमी हमसे बहुत नाराज हुई और बादशाहो फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन को लिया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म मैं काम करने से इंकार कर दिया इमरान हाशमी की वजह से
इमरान हाशमी की उम्र, संपत्ति और निवास स्थान- इमरान हाशमी की उम्र 42 साल की हो गई है और हम उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो 105 करोड़ की है और इमरान हाशमी का निवास स्थान (कन्नौज,उत्तर प्रदेश,भारत)
इमरान हाशमी की आने वाली फिल्में- इमरान हाशमी की आने वाली फिल्मों की बातें करें तो, इमरान हाशमी की सबसे पहले चेहरे मूवी रिलीज होने वाली है जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं यह मूवी एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी होने वाली है और इमरान हाशमी की इजरा, टाइगर 3, सब फर्स्ट क्लास है, फादर्स डे इत्यादि रिलीज होने वाली है टाइगर 3 मूवी मैं इमरान हाशमी सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं यह एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म है जिसके पिछले दोनों पार्ट ही सुपरहिट साबित हुए थे अगर इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलता है तो इमरान हाशमी के करियर को और भी उछाल मिल सकता है और आने वाले समय में हम इमरान हाशमी की एक से बढ़कर एक फिल्म में हमें देखने को मिल सकती है
Tags
Emraan hashmi biography, Emraan hashmi lifestyle, Emraan hashmi net worth, Emraan hashmi upcoming movies, Emraan hashmi son, Emraan hashmi wife, Imran hashmi top best movies,