महेश बाबू जीवनी





पूरा नाम  = महेश बाबू

उम्र  = 46 वर्ष (2021)

पिता का नाम =कृष्ण घटामनेनी

माता का नाम = इंदिरा देवी

जन्म स्थान = चेन्नई, तमिलनाडु (भारत)

शिक्षा = लोयोला कालेज चेन्नई

वर्तमान आवास  =  फिल्म नगर, हैदराबाद तेलंगाना, (भारत)
    

महेश बाबू प्रारंभिक जीवन

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई तमिलनाडु भारत में हुआ | महेश बाबू का जन्म तेलुगू सिनेमा के अभिनेता कृष्णा घठामनेनी के परिवार में हुआ | महेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत 5-6 वर्ष की उम्र में ही करती थी महेश बाबू ने अपना फिल्म में डेब्यू वालों ने कलाकार के रूप में किया था महेश बाबू ने अपने करियर में बांधने कलाकार के रूप में 8-9 फिल्मों में काम किया है जिनसे महेश बाबू को तेलुगू सिनेमा में अच्छी खासी पहचान मिल चुकी थी | और 2003 में आई महेश बाबू के फिल्म तेलुगू सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई उसी फिल्म से महेश बाबू को अपने करियर में काफी उछाल देखने को मिला और फिर मैं इस बाबू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा | आज महेश बाबू तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं की सूची में नंबर वन पर है 

महेश बाबू प्रारंभिक शिक्षा

महेश बाबू का जन्म एक अभिनेता के घर में होने की वजह से महेश बाबू का मन पढ़ाई की और कम ही था और यह देखते हुए उनके पिता ने महेश बाबू को ग्रेजुएशन करने के बाद ही उन्हें एक्टिंग क्लास से लेना शुरु करवा दी | महेश बाबू ने अपने कॉलेज शिक्षा लोयोला `कालेज चेन्नई' से की थी 

महेश बाबू शारीरिक संरचना

महेश बाबू तेलुगू सिनेमा के सबसे ज्यादा हैंडसम अभिनेताओं की सूची में नंबर वन पर आते हैं  महेश बाबू 2021 के अनुसार 46 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन फिर भी वह 20 - 21 वर्ष के नौजवान से कम नहीं लगते | 

महेश बाबू उम्र = 46 वर्ष (2021)

महेश बाबू लंबाई = 6 फिट, 2 इंच

महेश बाबू रंग = सफेद

महेश बाबू की आंखों का रंग = भूरा

महेश बाबू के बालों का रंग =काला 

महेश बाबू मैं वजन = 70 kg
  
  




महेश बाबू की पत्नी और उनके बच्चे


उन्होने 10 फरवरी 2005 को नम्रता शिरोडकर के साथ विवाह किया। उनके बच्चो के नाम सितारा घट्टामनेनी‎ (बेटी) और गौतम कृष्णा घट्टामनेनी‎ (बेटा) है। 


. महेश बाबू अपने माता पिता के पांच भाई बहन हैं | 
 

महेश बाबू लोकप्रिय फिल्में 

निदा,पोरातम,शंखरवम्,वामसी,मुरारी, निजाम, नानी, अर्जुन, आदि फिल्में उनके कैरियर की लोकप्रिय फिल्मों में आते हैं जो इनकी करियर को जमीन से आसमान तक ले जाने का काम की है | वैसे तो इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है लेकिन यह फिल्में उनके करियर के लिए कुछ खास फिल्मों में है | 


महेश बाबू कुल संपत्ति 


महेश बाबू ने अपने करियर की शुरुआत के समय फिल्मों में काम करने के लिए ₹200 से शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने अपनी कामयाबी के दम पर फिल्मों में फीस लेने के मामले में दक्षिण भारत के सभीी अभिनेताओं  पीछे छोड़ दिया | महेश बाबू दक्षिण भारत मेंं रजनीकांत के बाद सबसे ज्यादा फिल्मों मैं फीस लेने वाले अभिनेता है यदि हम इनके एक फिल्म में काम करने की फीस की बात करें तो यह एक फिल्म केे लिए 45 से 50 करोड़ रुपया चार्ज करते हैं जो की बहुत बड़ी रकम है  यदि हम महेश बाबू की कुल संपत्ति की बात करेंं वह 18 मिलियन डॉलर है और इंडियन रुपए में बात करें तो वह 134 करोड़ के मालिक है 




महेश बाबू सम्मानित पुरस्कार

यदि हम महेश बाबू  को सम्मानित पुरस्कारों की बात करें तो यह लिस्ट बहुत लंबी है क्योंकि महेश बाबू ने अपने अभिनय के दम पर 50 से ज्यादा पुरस्कार हासिल कर लिए हैं जो किसी अभिनेता के लिए हासिल करना बहुत ही गर्व की बात होती है हम यहां पर महेश बाबू को मिले कुछ प्रसिद्ध प्रसिद्ध पुरस्कारों की बात करेंगे 

  1 Filmfare Awards South
   2 South Indian International Movie Awards
   3 CineMAA Awards
    4 Santosham Film Awards
    5 TSR – TV9 National Film Awards
    6 Vamsee Film Awards





Tags 
#superstar
Mahesh Babu biography in Hindi
Mahesh Babu net worth
Mahesh Babu wife
Mahesh Babu upcoming movies
Mahesh Babu lifestyle



Previous Post Next Post