मनोज वाजपेई जीवनी 

मनोज बाजपेयी एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, जो जो अपनी एक्टिंग के दम पर दो बार नेशनल अवॉर्ड और चार बार फिल्मम फेयर अवार्ड ले चुके हैं | उन्हें फिल्मों के लिए कई बार राष्ट्रीय पुरस्कारों द्वारा नवाजा गया है और  उन्‍हें राष्‍ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

   


मनोज बाजपेई निजी जीवन 

मनोज वाजपेई का जन्म 23 अप्रैल 1969 मैं बिहार में हुआ था | मनोज वाजपेई ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा बिहार में की थी और वह 12वीं पास करने के बाद में बिहार से दिल्ली शिफ्ट हो गए मनोज वाजपेई को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए उन्होंने 12वीं बाद में पढ़ाई छोड़ कर एक्टिंग क्लास ए लेन शुरू कर दी मनोज वाजपेई को फिल्मी करियर बनाने में बहुत सी बाधाओं को झेलना पड़ा और मनोज वाजपेई ने अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली |

मनोज बाजपाई फिल्मी करियर 

मनोज वाजपेई ने फिल्म द्रोखाल से फिल्मी इंडस्ट्री में डेब्यू किया |इसके बाद मनोज वाजपेई फिल्म बैंडिट क्वीन में नजर आए लेकिन मनोज वाजपेई को इन फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई थी लेकिन मनोज वाजपेई को फिल्म सुल से फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान मिल गई थी और मनोज वाजपेई को यह पहचान बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी आज मनोज वाजपेई हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की श्रेणी में आते हैं अब तक मनोज वाजपेई कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें  कलाकार, दाऊद, सूल, कौन, दिल पर मत लेे यार, आदि फिल्मों में  काम कर चुके हैं मनोज वाजपेई फिल्मों के अलावा अपना अभिनय वेब सीरीज में भी दिखाते नजर आते हैं मनोज वाजपेई के करियर की सबसे सफल वेब सीरीज ओं में द फैमिली मैन आती है जो इनके करियर को जमीन से आसमान तक ले जाने का काम कि है |

    


शारीरिक संरचना

लम्बाई से० मी० = 175

मी० =1.75

फीट इन्च =  5’ 9”

वजन/भार = 68 कि० ग्रा०

शारीरिक संरचना = छाती: 39 इंच

कमर = 33 इंच

मनोज वाजपेई परिवार सदस्य 

परिवार पिता - राधाकांत वाजपेयी (किसान)

माता- ज्ञात नहीं

भाई- 2

बहन- 3 

धर्म हिन्दू


मनोज वाजपेई पसंदीदा चीजें


पसंदीदा अभिनेता= अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह

पसंदीदा अभिनेत्रियाँ= स्मिता पाटिल, तब्बू

पसंदीदा फिल्म = गैंग्स ऑफ़ वासेपुर

पसंदीदा निदेशक=  शेखर कपूर, राम गोपाल वर्मा


मनोज बाजपाई पत्नी और बच्चे, वेतन, कुल संपत्ति 

पत्नी= शबाना रजा उर्फ़ नेहा 

मनोज वाजपेयी अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं 

 बेटी - अव नायला

वेतन 4 करोड़ (भारतीय रुपए)

कुल संपत्ति =

   


Tags 

Manoj bajpai biography, Manoj bajpai net worth, Manoj bajpai upcoming movie, Manoj bajpai wife, Manoj bajpai son, Manoj bajpai per film fees, Manoj bajpai parents, Manoj bajpai most popular films,




Previous Post Next Post