नवाजुद्दीन सिद्दीकी जीवनी 

पूरा नाम- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

जन्म दिनांक- 19 मई 1974

लंबाई- 5 फुट 6 इंच

माता- पिता- वाबुद्दीन सिद्दीकी और माता का नाम मेहरुन्निसा है

पत्नी- अंजली सिद्दीकी

धर्म- इस्लाम

     


नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी व बच्चे

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे के साथ हुई है और उनके दो बच्चे भी है बेटी का नाम सोरा सिद्दीकी है और बेटे का नाम यानी सिद्दीकी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्तमान में अपने परिवार के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं है


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी करियर 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1999 में आई फिल्म सरफरोश से ही हो गई थी इस फिल्म में वह एक आतंकवादी के छोटे से किरदार में नजर आए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत में बहुत सी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल में नजर आए थे उनमें से मुख्य फिल्में


 सरफरोश, जंगल, सूल, दिल पर मत ले यार, द बाईपास, मुन्ना भाई एमबीबीएस, फैमिली, आजा नचले,एक चालीस की लास्ट लोकल,मनोरमा सिक्स फीट अंडर,ब्लैक फ्राइडे,ब्लैक एंड ह्वाइट,न्यूयॉर्क,देव-डी,पीपली लाइव,देख इंडियन सर्कस, कहानी,पतंग,पान सिंह तोमर इत्यादि है

  

 इन फिल्मों में वह छोटे-छोटे रोल करते हुए नजर आए थे उनकी पहली फिल्म जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आए थे वह फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर का पार्ट 2 था और ये फिल्म बहुत बड़ी सफल भी हुई थी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम को भी सहारा गया था इस फिल्म के बाद ही नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बॉलीवुड में पूरी तरह से स्थापित हो चुके थे और उनको बॉलीवुड में भी जानने लगे थे जिसके चलते नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अब नए- नए डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर के ऑफर मिलने लगे थे और उनको अब अच्छी-अच्छी फिल्में मिलने भी लगी थी इसके बाद उन्होंने काफी अच्छी अच्छी फिल्मों में काम किया जैसे-

 

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर - पार्ट 2, कहानी,ब्लैक फ्राइडे,बाबूमोशाय बंदूकबाज,रमन राघव 2.0,मांझी: द माउंटेन मैन,किक, मंटो,फ्रीकी अली,हरामखोर,बदलापुर,द लंचबॉक्स,बजरंगी भाईजान, ठाकरे,मॉम,जीनियस,मुन्ना माइकल,पेट्टा, मोतीचूर चकनाचूर,रात अकेली है, सीरियस मैन, इत्यादि 


इनकी बहुत अच्छी फिल्में है इनके जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड में बनवाया है

    

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की उम्र, संपत्ति और निवास स्थान-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी 49 साल के हो चुके हैं और उनकी कुल संपत्ति 93 करोड़ की है नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का निवास स्थान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले के बुधाना कस्‍बे मे इनका निवास स्थान है


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्में- आने वाले समय में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाले हैं जिनमें से इनकी फिल्में बोले चूड़ियां,संगीन,टीकू वेड्स शेरू, रोम रोम में,जोगीरा सारा रा रा,दमाया टेप,फोबिया 2 और बजरंगी भाईजान 2 इत्यादि है बजरंगी भाईजान फिल्म एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है इस फिल्म के दूसरे पाठ को लेकर जब एक इंटरव्यू में इस फिल्म के राइटर केवी विजेंद्रप्रसाद से पूछा गया कि क्या इस फिल्म का दूसरा पाठ आएगा तो केवी विजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुझे एक आईडिया तो आया है इस फिल्म के नेक्स्ट पार्ट को लेकर और मैं इस फिल्म की कहानी भी लिख रहा हूं तो इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही बनाया जाएगा


Tags

nawazuddin siddiqui biography in hindi,

nawazuddin siddiqui all movies list,

nawazuddin siddiqui movies,

nawazuddin siddiqui net worth,

nawazuddin siddiqui wife,


Previous Post Next Post