रजनीकांत जीवन परिचय  

पूरा नाम = शिवाजी राव गायकवाड़

जन्म दिनांक = 1950-12-12

लंबाई = 1.75 M

धर्म = हिन्दू

माता पिता = रामोजी राव गायकवाड़ और जिजाबाई

पत्नी = लता रजनीकांत



रजनीकांत का जन्म और माता पिता का नाम

रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 को कर्नाटक प्रदेश के बैंगलूर में हुआ. रजनीकांत की माता का नाम “रामबाई” था जो कि एक गृहणी थी और पिता “रामोजीराव गायकवाड” एक पुलिस कांस्टेबल थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिती ज्यादा अच्छी नहीं थी. रजनीकांत चार भाई बहन थे और उनके  रजनीकांत अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. 5 साल की उम्र में रजनीकांत की मां की मृत्यु हो गई थी 


रजनीकांत की पत्नी और उनके बच्चे

रजनीकांत का विवाह लता रजनीकांत के साथ सन 1981 में हुआ और कुछ वर्षों के बाद उनकी दो बच्चियां हुई उनकी बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या है और उनकी छोटी बेटी का नाम सौंदर्य है ऐश्वर्या का विवाह साउथ की सुपरस्टार धनुष के साथ हुआ रजनीकांत वर्तमान समय में अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी समय बिता रहे हैं  

रजनीकांत फिल्मी सफर

रजनीकांत तमिल फ़िल्म अपूर्व रागंगल (के माध्यम) से अपने फ़िल्म कैरियर शुरू किया | इस फिल्म से रजनीकांत को बहुत ज्यादा कुछ पहचान हासिल नहीं हुई थी इंडस्ट्री में एक समय ऐसा भी था जब रजनीकांत की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी इसलिए रजनीकांत ने फिल्मों को छोड़कर बस कंडक्टर का काम करना शुरू कर दिया लेकिन बसों में उनकी कला से प्रसन्न होकर बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर इनको फिल्मों में वापस ले गए इसी के बाद रजनीकांत ने अपना कैरियर फिल्मों में बनाने को सोचा और पूरी जी जान से फिल्मों में मेहनत करने लगे  और उन्होंने सन् 1995 तक आते आते रजनीकांत सफल अभिनेताओं की सूची में आने लगे और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा  


प्रमुख फिल्में

यदि रजनीकांत की प्रमुख फिल्मों की बात करें तो इनमें वह फिल्में आती है जो रजनीकांत के करियर को जमीन से आसमान तक ले जाने में मदद की है जैसे चंद्रमुखी, बादशाह, त्यागी, शिवाजी द बॉस, हम, रोबोट, रोबोट 2.0, पेटा, कबाली, दरबार,

पुरस्कार और सम्मान

रजनीकांत को सन 2000 में भारत सरकार के द्वारा ने कला क्षेत्र में पदमविभूष से सम्मानित किया था। रजनीकांत नेेेे अपने करियर में तमिल  फिल्मों बहुत ज्यादा काम क्या है इसलिए सन 1984 में तमिलनाडुुुु सरकार के द्वारा सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता के लिए अपनी पहली फ़िल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त किया और सन 2016 में रजनीकांत को पदम विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस प्रकार से रजनीकांत ने अपने करियर में 25 से ज्यादा पुरस्कार से सम्मानित किया गया 

रजनीकांत की उम्र, संपत्ति, निवास स्थान
सन 2021 के अनुसार रजनीकांत की उम्र 70 साल की हो गई है और अभी भी रजनीकांत फिल्में कर रहे हैं 2021 के आंकड़ों के अनुसार रजनीकांत की कुल संपत्ति 50 मिलियन डॉलर है यदि इंडियन रुपए में बात करें तो इनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ से ज्यादा की है वर्तमान समय में रजनीकांत चेन्नई तमिलनाडु भारत में रहते हैं और वह सादा जीवन व्यतीत करते हैं

रजनीकांत की आने वाली फिल्में
यदि रजनीकांत की भविष्य में आने वाली फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर चंद्रमुखी 2 का नाम आता है जो फिल्म चंद्रमुखी का सेकंड पार्ट है इस फिल्म को रजनीकांत ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित करवाया था इस फल्म की कामयाबी को देखते हुए प्रड्यूसर और डायरेक्टर ने इस का सेकंड पार्टट लाने के बारेे में सोचा और अब जल्द ही इस का सेकंड पार्टट आने वाला है और वे 2022 तक आपको देखने को मिलेगा |

Tags
Rajinikanth biography, rajinikanth top best upcoming movies, rajinikanth movies, rajinikanth net worth, rajinikanth age, rajinikanth wife, rajinikanth daughters, rajnikant awards, rajnikant it per film fees,



Previous Post Next Post