संजय दत्त जीवन परिचय 

बॉलीवुड में बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त का जन्म अपने समय के प्रसिद्ध एक्टर सुनील दत्त और मां नरसिंह दत्त के परिवार में सन 29 जुलाई 1959 में हुआ संजय दत्त ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लॉरेंस स्कूल में पूरी की |

संजय दत्त अपनी मां नरसिंह दत्त के बहुत लाडले थे संजय दत्त की जिंदगी में तब बहुत बड़ा झटका लगा तब संजय दत्त की मां का इंतकाल हो गया 



संजय दत्त के फिल्मी करियर की शुरुआत 

संजय दत्त ने 1972 में चाइल्ड एक्टर के रूप में फिल्म 'रेशमा और शेरा' से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में बड़ी कामयाबी हासिल नहीं की थी | रॉकी जैसी इक्की दुक्की फिल्मों को छोड़कर | संजय दत्त की जिंदगी में तब बड़ा उछाल आया जब सन् 1993 में आई फिल्म खलनायक बहुत बड़ी सुपरहिट साबित हुई तभी से संजय दत्त को बॉलीवुड में सुपरस्टार के रूप में देखे जाने लगा  साल 2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और संजय दत्त को इस फिल्म से नई छवि मिली.   



 संजय दत्त के जीवन से जुड़े किस्से

सन् 1993 के मुंबई बम विस्फोट के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दोषी ठहराया गया | सच यह है कि संजय दत्त ने हथियार अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घर में रखे थे लेकिन संजय दत्त यह बात कोर्ट में साबित नहीं कर पाए इसलिए संजय दत्त को उच्चतम न्यायालय ने 5 साल की सजा सुना दी 

संजय दत्त का पहला प्यार 

संजय दत्त को सबसे पहले प्यार हुआ बॉलिवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से हुआ था  लेकिन फिर हथियारों के केस में संजय दत्त को जेल होने के बाद में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित में अनबन हो गई | मां की मौत के बाद संजय दत्त नशे में डूब से गए थे  माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में एक साथ की थीं जैसे खलनायक, साजन, थानेदार, कानून अपना अपना 

संजय दत्त की पत्नी और बच्चे

1987 में संजय दत्त ने पहला विवाह अभिनेत्री ऋचा शर्मा से किया, लेकिन शादी के 9 सालो बाद इनकी पत्नी कि मृत्यु कैंसर की वजह से हो गई .ऋचा शर्मा और संजय  दत्त की एक बेटी है जिसका नाम है त्रिशला, जो कि अपने दादा दादी के साथ अमेरिका में रहती है.

सन् 1998 में माडल रिया पिल्लई के साथ संजय ने विवाह किया , परंतु किसी कारण वश इनका तलाक हो गया .

इसके बाद संजय दत्त ने मान्यता से विवाह कर लिया और 21 अक्टूबर 2010 को मान्यता दत्त ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम इकारा और शहरां रखा गया |

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म 

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू का निर्देशन राजकुमार हीरानी द्वारा किया गया था इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणवीर कपूर बखूबी निभाते नजर आए यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इस फिल्म ने बड़ी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़ी सभी बातें बताई गई है 

संजय दत्त का स्थान, हॉबी, 

पता (Address)58 नरगिस दत्त रोड , पाली हिल , बांद्रा , मुंबई 400050
हॉबी (Hobbies)गिटार बजाना , फोटोग्राफी, कुकिंग, घुड़सवारी 

संजय दत्त की उम्र, अवॉर्ड्स , कुल मूवी
संजय दत्त सन 2021 के अनुसार 62 वर्ष के हो गए हैं संजय दत्त को अपनेे फिल्मी करियर मे 20 से ज्यादा अवार्ड मिल चुके हैं  संजय दत्तत ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों मेंं काम किया है 

संजय दत्त के आने वाली फिल्में 2021,2022, और 2023

1. भुज द प्राइड ऑफ इंडिया

2. KGF 2 

3. शमशेरा 

4.  मुन्ना भाई एमबीबीएस 3

5. पृथ्वीराज 


Tags

Sanjay dutt biography, Sanjay dutt net worth , Sanjay dutt car collection, Sanjay dutt top best upcoming movies, Sanjay dutt all movies list, Sanjay dutt wife, Sanjay dutt son,#Sanjaydutt 

Previous Post Next Post