बॉलीवुड की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज यदि बॉलीवुड के फिल्मी इतिहास की बात करें तो यदि कोई मूवी 5 करोड़ तक भी कमाई कर लेती थी। तो वह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती थी लेकिन सन् 2000 के बाद की मूवीस बात करें तो यदि कोई मूवी बॉक्स ऑफिस पर 50 से 100 करोड़ तक भी कमा लेती है तो वह मूवी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित होती है
सन 2000 केेे बाद सभी मूवीज का बजट 50 से 60 करोड़ देखने को मिल जाता है यदि कोई मूवी आज के टाइम में 200 से 300 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाई करतीहै तो वह मूवी सुपरहिट साबित होती है यदि बॉलीवुड की टॉप 10 सबसेेेे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज की बात करें तो इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, और शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है यदि बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की बात करें तो वह मूवी आमिर खान की दंगल मूवी है इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 2050 करोड़ की कमाई की थी और इस मूवी का आज तक किसी मूवी मूवी ने रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया
1. दंगल (2016) , कमाई 2050 करोड़
यदि भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की बात करें इसमें पहले नंबर पर आमिर खान की दंगल मूवी आती है इस मूवी ने इंडिया में 700 करोड़ रुपए कमाए थे और वर्ल्ड वाइड 1350 करोड़ कमाकर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई थी यह आमिर खान की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है
2. बाहुबली 2 (2017), 1785 करोड़
यदि भारत की दूसरेेेेे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की बात करें तो इस लिस्ट मैं बाहुबली 2 का नाम आता है इस फिल्म में आपको लीड एक्टर के रोल में साउथ के सुपरस्टार प्रभा शंकर नजर आएंगे और यह मूवी सुपरस्टार प्रभास शंकर करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई
3. बजरंगी भाईजान (2015), 975 करोड़
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी सलमान खान की आती है इस फिल्म ने इंडिया में 400 करोड़ की कमाई इंडिया में की थी और 575 करोड़ की कमाई चीन और अदर कंट्रीज में कमाई की थी
4 पीके (2014), 854 करोड़
5. सुल्तान (2016) , 613 करोड़
सलमान खान केे करियर की सबसे ज्यादा सफल मूवीज मेें सुल्तान का नाम आता है और 2016 में दर्शकोंं के द्वारा सबसे पसंद करने वाली मूवी भी सुल्तान है
6. संजू (2018), 589.5 करोड
संजूू मूवी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जीवनी पर आधारित है इस फिल्म में संजू के रोल हमें रणवीर कपूर देखने को मिले और यह फिल्म रणवीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई
7. धूम 3 (2013) 582.7 करोड़
धूम 3 मूवी मेंं आपको लीड एक्टर के रोल में आमिर खान अभिषेक बच्चन कैटरीना कैफ नजर आएंगे इस फिल्म कोो प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ााा के द्वारा किया गयाा था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी
8. टाइगर जिंदा है (2017), 569 करोड
टाइगर जिंदा है मूवी में आपको लीड एक्टर के रोल में सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आये है और इस फिल्म को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा के द्वाारा किया था और यह फिल्म 2017 की सबसे ज्यााादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी
9. चेन्नई एक्सप्रेस (2013), 448 करोड़
चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म में लीड एक्टर के रोल में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नजर आए हैं और यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई और यह फिल्म 2013 की सबसे ज्यादा पसंद करने वाली मूवी बन गई
10. प्रेम रतन धन पायो (2017), 432 करोड
प्रेम रतन धन पायो फिल्म मैं आपको मुख्य किरदार में सलमान खान नजर आएंगे और यह फिल्म 432 करोड रूपए की कमाई करने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट मूवी साबित हुई थी
Tags
top 10 highest grossing bollywood movies 2021
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,
India की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ,
साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म,
Dangal movie box office collection,
Sultan movie box office collection,
Tiger zinda hai movie box office collection,
Dhoom 3 box office collection,
Sanju movie box office collection,
Pk movie box office collection,
Bajrangi bhaijaan movie box office collection,
Bahubali 2 movie box office collection,